नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। बुधवार के दिन यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के पार हो गया। केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के बीच प्रदूषण का स्तर बना रहेगा। दिल्ली के लोगों को लगातार ही खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा है। बुधवार के दिन इसमें तेजी से इजाफा दर्ज किया गया।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 के अंक पर रहा, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। बीते चैबीस घंटों के भीतर इसमें 59 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार के दिन सूचकांक 298 के अंक पर रहा था। दिल्ली के पांच इलाके ऐसे हैं जहां की वायु गुणवत्ता 400 के अंक के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सफर का अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होने और मौसम में मौजूद नमी के चलते अगले कुछ दिनों के बीच प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा रहेगा। इसके चलते प्रदूषण की स्थिति भी बनी रहेगी।