लोहड़ी व मकर संक्रांति के अवसर पर बेघरों को गर्म कपड़े व शॉल किए वितरित

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: लोहड़ी व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कड़कड़ाती ठंड में देर रात तक श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के स्वामी राजेश्वरानंद महाराज के साथ सेवादार मंडल द्वारा सड़कों पर बेघरों को गर्म कपड़े व शॉल कम्बल के साथ चाय बिस्किट प्रसाद रूप में वितरित किए गए। संस्थान के सहप्रबन्धक रामवोहरा ने बताया कि लोहड़ी व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वामी राजेश्वरानंद महाराज के सान्निध्य में अनेक गाड़ियों में सेवादार मण्डल द्वारा इबहास हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन, पुराना पुल, निगमबोध घाट, यमुना बाजार, कोडिया पुल पर सड़को पर कंपकपाहट से पीड़ितों को कम्बल, स्वेटर, शॉल ओढ़ाकर चाय व बिस्किट रूपी प्रसाद बाँटकर राहत देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सन्देश देते हुए स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि मंदिर में तो भगवान हैं लेकिन सड़को पर भी नर रूपी नारायण की सेवा करने से आनन्द की प्राप्ति हुई। तीज त्योहारों का मकसद यही है कि स्वयं आनन्दित रहकर दुसरो के चेहरे पर मुस्कान का कारण बने। इस सेवाकार्य में सन्नी कालरा, दीपक खन्ना, दीपा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here