गश्त कर रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: महेंद्रा पार्क इलाके में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से गश्त कर रहे होमगार्ड की मौत हो गई। इस घटना में हेडकांस्टेबल भी घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार भलस्वा डेरी थाने में तैनात हेडकांस्टेबल कुलदीप सरकारी बाइक पर होमगार्ड भरत सिंह के साथ रात को हाईवे पर गश्त कर रहा था। तभी मुकरबा चैक के पास करनाल बाइपास पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर ने दोनों को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में कुलदीप का पैर टूट गया, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here