लॉकडाउन के दौरान रद्द ट्रेनों के रिफंड मिलने की अवधि बढ़ी

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: रेलवे के काउंटरों से लॉकडाउन के दौरान यात्रा के लिए बुक कराए गए टिकट रद्द कराने और रिफंड पाने के लिए समय सीमा बढ़ाकर यात्रा की तारीख से नौ महीने और बढ़ा दी गई है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए यात्रा की तारीख 21 मार्च से 31 जुलाई 2020 के बीच होना चाहिए।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने नियमित ट्रेनों में टिकट बुक कराई थी लेकिन ट्रेन रद्द कर दी गई। उनके रिफंड 9 महीने तक लिए जा सकेंगे। पहले रेलवे ने इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर 6 महीने की थी। जिन यात्रियों ने हेल्पलाइन 139 पर फोन करके या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से काउंटर टिकट रद्द कराए हैं, वे भी यात्रा की तारीख से 9 महीने तक टिकट सरेंडर कर सकते हैं। रेलवे ने साफ किया है कि 6 महीने के पहले दिए गए समय के बाद भी जोनल क्लेम कार्यालयों में टिकट जमा कराए हैं, उन्हें भी पूरा भुगतान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here