नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गोविंदपुरी इलाके में खुदाई में मिले सस्ते सोने के चक्कर में दंपति ने अपनी बेटी के पढ़ाई के पैसे गंवा दिए। आरोपी खुद को मजदूर बताकर दंपति की दुकान पर आए थे, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें बादशाह के जमाने का सोना खुदाई में मिला है। वह गरीब लोग हैं और उस सोने का जो भी उन्हें मिलेगा, वह लेकर चले जाएंगे। आरोपियों ने नमूने के तौर पर सोने का एक दाना दंपति को दिया, जिसकी जांच करने पर वह असली सोने का पता चला। इसके बाद दंपती का लालच बढ़ गया और इधर उधर से पैसे इकट्ठे करके तीन लाख रुपये आरोपियों को दंपति ने पकड़ा दिया। बदले में सोने के सात छोटे छोटे दाने आरोपियों ने दंपति को दिए थे। इसके बाद जब उन दानों की जांच कराई गई तो पता चला कि वह नकली हैं, जिन पर सोने का पानी चढ़ा है। इसके बाद मामले की सूचना गोविंदपुरी पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक, पत्नी यासमीन परवीन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। ठग उनके पति की दुकान पर सबसे पहले आए थे। उन्होंने बताया कि उनके पति ट्रॉली बैग की दुकान करते हैं और उस दुकान पर ही आरोपी आए थे। शिकायतकर्ताओं ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करके रखे थे, जो सोने के लालच में आरोपियों को दे दिए। आरोपी गरीब मजदूर बनकर इलाके में घूम रहे थे और उन्होंने अपना शिकार ढूंढा। आरोपितों ने दावा किया था कि वह मजदूर हैं, जिन्हें खुदाई के दौरान ढेर सारा सोना मिला है। उनके पास फिलहाल पैसे नहीं हैं और थोड़े बहुत पैसे लेकर वह वापस अपने गांव जाने की बात कर रहे थे। हालांकि यह सारी बातें उन्होंने अपने शिकार को भरोसे में लेने के लिए कही थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...