रोड रेज की बात कहकर बिल्डर को लहूलुहान किया

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रोड रेज के झगड़े में दो लड़कों ने एक बिल्डर को लहूलुहान कर दिया। बिल्डर का आरोपितों के साथ कोई एक्सीडेंट भी नहीं हुआ था, बल्कि उन लोगों ने यह कहते हुए मारपीट कर ली कि अगर एक्सीडेंट हो जाता तो? पुलिस के मुताबिक, कृष्णा नगर निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बुधवार रात करीब दो बजे चांदनी चैक से अपने घर लौट रहे थे। वह चांदनी चैक शीशगंज गुरुद्वारा में दर्शन करने गए थे, जहां से वापस आते समय उनको बहुत देर हो गई थी। उन्होंने बताया कि वह पटपड़गंज रोड से अपनी स्कूटी लेकर घर जा रहे थे, जब बाइक सवार दो युवकों ने उनको रोका। आरोपियों ने दावा किया कि अभी उनकी स्कूटी बाइक को टक्कर मार देती और यह कहते हुए उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। प्रदीप कुमार और आरोपियों के बीच में कहासुनी हुई, जिस कहासुनी के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने किसी नुकीली चीज से प्रदीप कुमार के पेट में घाव कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद प्रदीप कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज करवाया गया। इसके बाद उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। प्रदीप को पेट मे चाकू जैसे किसी हथियार से मारा गया है, हालांकि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि हथियार क्या था। फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here