गाजियाबाद, नगर संवाददाता: नगर निगम शहर के मुख्य चैराहे और बाजारों में 30 एयर फिल्टर लगवाएगा। इस काम पर 24 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण होगा। साथ ही लोगों को साफ हवा मिलेगी। वायु प्रदूषण से शहर की आबोहवा जहरीली हो रही है। जिला प्रशासन, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रयास के बावजूद प्रदूषण लगातार फैल रहा है। पिछले कई माह से हवा एकदम दूषित है। हालांकि इस बीच बड़े स्तर पर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाजवूद प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो सका। नगर निगम ने वायु प्रदूषण से राहत देने के लिए शहर में 30 जगह एयर फिल्टर लगाने का निर्णय लिया है। जगह-जगह एयर फिल्टर लगने से हवा साफ रहेगी। प्रदूषण भी नियंत्रण रहेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि 24 लाख रुपये में एयर फिल्टर लगाए जाएंगे। जल्दी ही यह काम शुरू होगा। इसके अलावा पानी छिड़काव के लिए निगम छह एंटी स्मॉग गन खरीदेगा। सड़कों के किनारे एंटी स्मॉग गन से छिड़काव होगा ताकि धूल न उड़ सके। सड़कों के किनारे हरित पट्टी भी विकसित कराई जाएगी। इसकी योजना तैयार हो गई है। सड़कों के किनारे हरित पट्टी बनने के बाद धूल और मिट्टी नहीं उड़ेगी। इस तरह शहर के प्रदूषण को नियंत्रण में करने की योजना तैयार की जा रही है।