गुरुग्राम, नगर संवाददाता: धर्म कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक बजे मकान शिफ्ट करते समय डिश की तार हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे आग लग गई और कैंटर में रखा घर का सारा सामान जल गया, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
अंकित राज पेशे से इंजीनियर हैं और धर्म कॉलोनी में रहते हैं। वह धर्म कॉलोनी की गली नंबर दो में एक मकान से दूसरे मकान में सामान शिफ्ट कर रहे थे। दोपहर एक बजे के आसपास जब सारा सामान कैंटर में रख दिया, उसी दौरान डिश की तार ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार टकरा गई। इससे कैंटर में रखे सामान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझा दी। आग में कैंटर में रखा बेड, टीवी, अलमारी, फ्रीज आदि सामान जल गया।