97 मरीज कोरोना को मात देकर हुए ठीक, 61नए मरीज मिले

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जिले में गुरुवार को 97 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। कोविड से जंग जीतकर जिले में अब तक 55509 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जांच के बाद 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56791 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह रही कि पिछले 48 घंटे में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। जिले में कोरोना के 939 सक्रिय मरीज ही बचे हैं। इनमें से 854 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 85 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here