हत्या प्रयास मामले का शातिर बदमाश पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने हत्या प्रयास मामले में शामिल शातिर बदमाश मोनू पुत्र लखमी निवासी निन्दाना जिला रोहतक को गिरफतार किया है। हरपाल उर्फ जोनी पुत्र रमेश निवासी चिड़ाना ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि मोहित निवासी मुण्डलाना व इसके साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से गोली चलाई है। सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों मोहित पुत्र तकदीर, रोहित पुत्र हंसराज व साहिल पुत्र राजेन्द्र को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया था कि आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियो से अवैध हथियार व बाईक को भी बरामद कर आरोपियो को जेल भेज दिया गया था।

अनुसंधान पुलिस ने कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त शातिर बदमाश मोनू पुत्र लखमी निवासी निन्दाना जिला रोहतक को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बसई गुरूग्राम में तिहरे हत्याकांड, थाना महम जिला रोहतक में हत्या प्रयास की घटना, जिला रेवाड़ी में हत्या की घटना, राजस्थान में हत्या की घटना व पंजाब में हत्या की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here