जगदीश की हत्या का 24 घंटे में खुलास तीन गिरफ्तार

मेवात, नगर संवाददाता: पलवल जिला के गांव बड़ोली निवासी जगदीश के हत्या का मामला पुन्हाना पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुऐ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार किए गऐ आरोपियों में मृतक जगदीश की पत्नी कांता, फर्जी किन्नर काजल उर्फ प्रेमचन्द पुत्र रामचन्द निवासी नरेन्द्रपुर जिला बुलन्दशहर, सीमा (किन्नर) पुत्री हीरालाल निवासी नया गांव, जिला बदायु, उत्तर प्रदेश शामिल है।

पुनहाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुन्हाना अनाज मण्डी के नजदीक जगदीश पुत्र परती निवासी बडौली, जिला पलवल की हत्या की दी गई थी। मृतक के भाई राजु की शिकायत पर मृतक की पत्नी कान्ता एवं अन्य 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

उन्होने बताया कि वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच, पडताल की व सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए एक टीम गठित कर हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश हेतु विशेष अभियान आरम्भ किया। उन्होने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ वे हत्या के मिले सुरागों के तहत काजल उर्फ प्रेमचन्द पुत्र रामचन्द निवासी नरेन्द्रपुर जिला बुलन्दशहर, सीमा (किन्नर) पुत्री हीरालाल निवासी नया गांव, जिला बदायु व मृतक जगदीश की पत्नी कान्ता निवासी बडौली, जिला पलवल जो सभी पुन्हाना के वार्ड एक में किराए पर रह रहे थे। उन्होने बताया कि काजल उर्फ प्रेमचन्द पुत्र रामचन्द मर्द है जिसके बच्चे भी है। वह फर्जी किन्नर बना हुआ था।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक जगदीश की पत्नी कान्ता ने बताया की उसका पति अकसर शराब पीकर उसके साथ झगडा करता था व उस पर शक करता था जिससे परेशान होकर उसने अन्य हत्यारों के साथ मिलकर अपने पति जगदीश की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होने बताया कि हत्यारों से वारदात में चुन्नी काटने में प्रयोग किया गया चाकू व घटना में प्रयोग की गई काली चुन्नी को बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया। मुकदमा में गिरफ्तार शुदा तीनों हत्यारों का नियमानुसार कोरोना टेस्ट कराकर पेश अदालत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here