बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स लूटा

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: संजय नगर के ई ब्लाक में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार गई एक महिला से पर्स लूट लिया। वारदात 18 दिसंबर की शाम की है। पीड़िता की तहरीर पर मधुबन बापूधाम कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सेक्टर-23 पी ब्लॉक में रहने वाली पीड़िता सोनाली वशिष्ठ ने बताया कि वह 18 दिसंबर की शाम को ई ब्लाक मार्केट खरीदारी के लिए गई थीं। अभी वह बाजार में पहुंची ही थीं कि बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका पर्स लूटकर भाग गए। वारदात के वक्त उन्होंने मदद के लिए खूब शोर मचाया, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। ऐसे में बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। सोनाली के मुताबिक उनके पर्स में 5500 रुपये नगद, मोबाइल फोन और दस्तावेजों के अलावा एक लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी रखी थी। लूट की इस वारदात को पुलिस ने एक बार फिर चोरी की धाराओं में दर्ज की है। मधुबन बापूधाम कोतवाल अमित कुमार खारी ने बताया कि पीड़िता ने चोरी की तहरीर दी थी। विवेचना में मामले को तरमीम कर लिया जाएगा। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here