गाजियाबाद, नगर संवाददाता: नगर निगम में मंगलवार को काम के लिए निकले बीनू महरोलिया के पिता का शव बुधवार की सुबह एमएमजी अस्पताल के पास नाले में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। नगर कोतवाली पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि साहिबाबाद के अर्थला में रहने वाले बीनू महरोलिया के पिता रघुबीर सिंह महरोलिया नगर निगम में सफाईकर्मी थे। बीनू मेहरोलिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके पिता नेहरू नगर स्थित नगर निगम के गैराज से सर्दी के कपड़े व दो जोड़ी जूते लेकर साइकिल से घर के लिए निकले थे। मगर देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। रघुवीर के पास फोन न होने से परिजन उनसे संपर्क नहीं कर सके। लेकिन हर संभावित स्थान पर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में बुधवार तड़के करीब पांच बजे बीनू के भाई एमएमजी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि नाले से एक व्यक्ति का शव मिला था। शव की पहचान रघुवीर सिंह के रूप में हुई। उनके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से उनकी मौत की पुष्टि हुई है।
बीनू ने बताया कि उनके पिता के दोनों घुटनों व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता को बुरी तरह पीटकर कपड़े, जूते, साइकिल व नकदी लूट ली गई और फिर नाले में फेंक दिया। इस कारण उनकी मौत हो गई।