मेवात, नगर संवाददाता: जन नायक जनता पार्टी (जजपा) के संगठन को लेकर नई नियुक्ति लिस्ट जारी की गई। जिसमें प्रदेश में नए युवा जिला प्रधानों की नियुक्ति की गई। जिला नूहं के युवा जिला प्रधान की जिम्मेदारी जाटका शीशवाना निवासी वसीम अहमद को दी गई है। इससे पहले वसीम अहमद जजपा के फिरोजपुर युवा हलका प्रधान की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वसीम के स्वागत में एक समारोह जजपा नेता नासिर हुसैन के अडबर हाउस नूहं पर आयोजित किया गया। जहां युवा टीम ने उनका पगड़ी बांधकर व फूल माला डाल कर स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन चेयरमैन ने वसीम को आर्शीवाद देकर पार्टी की नितियों को युवाओं तक पहुंचाने का वादा लिया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता की मेहनत और निष्ठा को देखकर पार्टी ने युवा नूहं मेवात का जिलाध्यक्ष नियुक्त करना काबिले तारीफ है। मैं जेजेपी की नीतियों और किए गए जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होने अपनी नियुक्ति पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, इनसो प्रधान दिग्विजय चैटाला, युवा प्रधान रविंद्र सांगवान, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चैधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन चेयरमैन,प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद, जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन,व रिष्ठ नेता इकबाल जेलदार, वरिष्ठ नेता अमन अहमद, जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन व युवा नेता नासिर हुसैन का धन्यवाद किया है।
स्वागत समारोह में सिराजुद्दीन शिराज, अरसद हुसैन, आफताब, हाजी जमशेद, शाहाबु, तैयब हुसैन, हाजी सुभान, युसुफ, अनीस एडवोकेट, रहीस पार्षद, लुकमान, मुल्ला, मुफिद, जुनैद, सहित अनेक जेजेपी युवा कार्यकर्तागण व समर्थक मौजूद रहे।