फरीदाबाद, नगर संवाददाता: सारन थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन रखने के आरोप में दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने जब उन्हें बैग के साथ मौके से दबोचा था तो दोनों अड़ गए थे कि किसी राजपत्रित अधिकारी को ही तलाशी देंगे। थक कर पुलिस ने नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाया, तब उनकी तलाशी दी जा सकी।
पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी में गंदे नाले की पुलिया के पास से दो युवक नशीले इंजेक्शन लेकर संजय कॉलोनी की ओर जाएंगे। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को देखकर दो बाइक सवार युवक मुड़ने लगे। पुलिस ने शक होने पर पीछाकर उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान संजय कॉलोनी निवासी रिंकेश और पंकज के रूप में हुई। आरोपियों के पास एक बैग था, जब पुलिस ने बैग की तलाशी लेनी चाही तो उन्होंने राजपत्रित अधिकारी के समक्ष अपने बैग की तलाशी देने की बात कही। इस पर पुलिस ने बड़खल तहसील के नायब तहसीलदार यशवंत सिंह से आग्रह कर उन्हें मौके पर बुलाया। उनके पहुंचने पर जगमाल सिंह इंस्पेक्टर ने आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो उसमें 39 इंजेक्शन मिले। पुलिस प्रवक्ता का कहना है आरोपियों के पास इंजेक्शन रखने के लिए जरूरी लाइसेंस भी नहीं था।