विनोद गुप्ता को अमन कमेटी में बनाया गया मुख्य महासचिव

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रोहताश नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री विनोद गुप्ता को अखिल भारतीय अमन कमेटी मैं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है द्य अमन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल शर्मा ने बताया कि श्री गुप्ता अखिल भारतीय अमन कमेटी की ओर से दो बार विधानसभा रोहतास नगर क्षेत्र से लड़ चुके हैं द्य उनकी लगातार सक्रियता को देखते हुए ही उन्हें मुख्य राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बनाया गया है द्य श्री शर्मा नें कहा श्री गुप्ता की नियुक्ति से अमन कमेटी को नई उर्जा मिलेगी और उनका सन्घठन तेजी से आगे बढ़ेगा द्य प्रमुख सामजिक कार्यकर्ता राजू विश्वकर्मा नें विनोद गुप्ता की राष्ट्रिय स्तर पर की गई नियुक्ति अ स्वागत करते हुए कहा विनोद गुप्ता पत्रकारिता के माध्यम से तथा अन्य सामजिक संगठनों के माध्यम से लोगो की दिन रात सेवा में जुट रहते हैं द्य कई सामज्सामाजिक संस्थाओं से जुड़े श्री गुप्ता हर किसी के दुख -सुख में तैनात रहते हैं द्य इनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से अमन कमेटी की गतिविधियों में तेजी आयगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here