पार्षदों के समर्थन में जिला नवीन शाहदरा का 20 जगह सामूहिक उपवास

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भाजपा जिला नवीन शाहदरा द्वारा 20 जगह पर,पार्षदों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर पिछले 12 दिनों से दिए जा रहे धरने के समर्थन में एक दिन का सामूहिक उपवास किया गया।
जिला नवीन शाहदरा में प्रत्येक मण्डल में सामूहिक उपवास रख गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष मास्टर बिनोद का कहना था कि केजरीवाल सरकार निगम का पैसा दबाकर बैठी है।
जिससे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर्स नर्सेज, जिन्होंने कोरोनाकाल में जान की बाजी लगाकर लोगो की सेवा की,उनकी तन्खवाह रुकी हुई है।
पिछली बार हमारे मेयर्स को एक महीने में पैसे का भुगतान की बात कही थी,लेकिन तीन महीने बाद भीहालत जस के तस हैं द्य मास्टर विनोद नें कहा जब उनसे मेयर मिलने गए तो केजरीवाल उनसे नही मिले।
नाराज पार्षदों व मेयर उसी दिन मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठ गए। लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी केजरीवाल न उनसे मिल रहे है न ही कोई आश्वासन ही दिया है।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने अपने पार्षदों के होंसला बढ़ाने के लिए आज 280 जगह सामूहिक उपवास करने का निर्णय लिया।
इसी निर्णय के तहत जिला नवीन शाहदरा में 20 जगह पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी वीरेंद्र सचदेवा, विधायक जितेंद्र महाजन के अलावा सभी पार्षदों,मण्डल अध्यक्षो,जिलापदाधिकारियों, मोर्चो व अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here