मुरादनगर, नगर संवाददाता: नगर की शंकर विहार कॉलोनी से 16 दिन पहले लापता हुए व्यापपारी को पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से बरामद कर लिया। व्यापारी किसान बनकर आंदोलन का हिस्सा बना हुआ था। चार लाख रुपये का कर्ज होने पर व्यापारी घर से लापता हुआ था। नगर की शंकर विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण शर्मा गत एक दिसम्बर को कार लेकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। इतना ही नहीं व्यापारी का फोन भी बंद चल रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी जब व्यापारी नहीं मिला तो व्यापारी की पत्नी ज्योति ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी थी। थानाप्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो कई चैकाने वाले बात सामने आई। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व एटीएम कार्ड के माध्यम से गुरुवार सुबह व्यापारी को पुलिस ने कार सहित यूपी बॉर्डर से बरामद कर लिया। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि गाजियाबाद के तुराब नगर में खोली गई दुकान में घाटा होने और बेटे को गंभीर बीमारी के चलते चार लाख रुपये का कर्जा हो गया था। पिता से कहा था कि वो किसान केडिट कार्ड बनाकर मुझे पैसे दे दें लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर वह कार लेकर घर से चला गया था। प्रवीण शर्मा ने बताया कि लापता होने के बाद वह यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हो गया। व्यापारी को सकुशल पाकर पुलिस व परिजनों ने राहत की सास ली है।