मोदीनगर, नगर संवाददाता: जीडीए द्वारा निर्माण पर लगाए गए बाह्य विकास शुल्क को कम करने की उम्मीद जगी है। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने लखनऊ जाकर इस मामले में फाइलों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों से बात कर इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की बात कही।
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र में जीडीए द्वारा निर्माण पर लगाया गया बाह्य विकास शुल्क ज्यादा है। लोग लगातार विकास शुल्क कम कराने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते लखनऊ स्तर पर शुल्क को कम कराने का प्रयास चल रहा है। फाइल फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय में है। फाइल की स्थिति का जायजा लिया गया। पता चला कि फाइल जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के स्तर से इसमें जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। ध्यान रहे कि इस प्रकरण में विधायक डॉ. मंजू शिवाच लगातार इसके लिए प्रयास कर रही हैं। वे इस संबंध में प्रमुख सचिव से भी मिली थीं।