नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारत नगर इलाके में 30 हजार रुपये वापस मांगने पर बुधवार रात पड़ोसी परिवार ने युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। घायल प्रीतम सिंह को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से सिर में गंभीर चोट के कारण सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रीतम सिंह जेजे कॉलोनी वजीरपुर इलाके में रहता है। बुधवार रात प्रीतम ने पड़ोसी रोहित से अपने 30 हजार रुपये वापस मांगे। ये रुपये प्रीतम की सास से रोहित की मां ने लिए थे। रोहित रुपये लौटाने की बात कहकर चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने भाई व रिश्तेदारों के साथ पहुंचा और प्रीतम की जमकर पिटाई कर डाली। प्रीतम की पत्नी ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी फरार हो गए। इसके बाद परिजन घायल प्रीतम को भगवान महावीर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। प्रीतम के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह रात में बयान नहीं दे सका। गुरुवार को बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।