बूंदाबांदी राजधानी को देगी प्रदूषण से राहत

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली को हल्की बूंदाबांदी के चलते प्रदूषण से खासी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इससे वातावरण में मौजूद प्रदूषक कण काफी हद तक बैठ जाएंगे।

दिल्ली के लोग लगातार ही खराब हवा में सांस ले रहे हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 295 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, यह बेहद खराब श्रेणी से सिर्फ छह अंक कम है। दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक के ऊपर यानी खराब श्रेणी में है। हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा भी मानकों से लगभग तीन गुना ज्यादा है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इस स्थिति से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चैबीस घंटे के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

एक बड़े दायरे में होने वाली मौसम की इस गतिविधि का फायदा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा। केन्द्र द्वारा संचालित संस्था का अनुमान है कि इसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक के नीचे यानी मध्यम श्रेणी में आ सकता है। हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक टिकने वाली हैं। बूंदाबांदी के बाद वातावरण में मौजूद नमी से घना कोहरा पड़ने की संभावना है। जबकि, ठंड और कोहरे के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा एक बार फिर से बढ़ सकती है।

दिन भर छाए रहे बादल
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्का सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी निकल आई। लेकिन, दस बजे के बाद से ही आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी गई। इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अभी भी यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। इसकी तुलना अगर गुरुवार से करें तो गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा था।

सामान्य से ज्यादा रहा तापमान
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार के दिन भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। जबकि, रविवार के बाद तापमान में गिरावट का रुख देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here