स्वच्छ गांव-हरित गांव अभियान के तहत डस्टबिन बांटे गए

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में नेहरू युवा केन्द्र उत्तर पूर्वी दिल्ली द्वारा स्वच्छता ही सेवा हैं महात्मा गांधी युवा स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम अभियान स्वच्छ गाँव-हरित गाँव के अंतर्गत डस्टबिन वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज कुमार, आई ए एस जिलाधिकारी, उत्तर पूर्वी दिल्ली, अतिथि मोहित कुमार भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष्ठा युवा संगठन व राज्य प्रशिक्षक नेयुकेसं व सुफिया खानम समाज सेविका उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार बब्बर ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी को पुष्प देकर स्वागत किया साथ ही सुरेन्द्र बब्बर ने कार्यक्रम की रूप रेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ अपने आसपास स्वच्छता का भी ध्यान देने की आवश्यकता हैं इसलिए महात्मा गांधी युवा स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम अभियान स्वच्छ गाँव-हरित गाँव के अंतर्गत डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम रखा गया हैं जिसके लिये जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय में रखा गया जिसके लिए में उनका आभार व्यक्त करता हूँ जिलाधिकारी पंकज कुमार ने युवा व महिला मण्डल के सदस्यों को डस्टबिन वितरित करते हुए कहा कि मुझे खुशी हैं कि आप नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा व महिला मण्डल के माध्यम से समाज मे स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान चला कर आमलोगों व युवाओं को जागरूक कर रहे हैं कार्यक्रम में प्रतिष्ठा युवा संगठन अध्यक्ष लवली, अस्तित्व युवा मण्डल अध्यक्ष पूजा, उड़ान यूथ क्लब, युवा शक्ति एकता क्लब अध्यक्ष उत्तम सिंह, नेहरू यूथ क्लब अध्यक्ष विकास, स्वयंसेवक शुभांकर, केसरीनंदन, नेहा शर्मा, रोजी व लेखालिपिक आरजू सक्सेना उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here