नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राजधानी के व्यापारियों को सीलिंग, तोड़-फोड़ और किराया कानून से बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को दिल्ली के 100 से अधिक प्रमुख बाजारों में सार्वजनिक स्थल पर बैठ कर आम लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त करने का निर्णय लिया है। जिसके अनुरूप विभिन्न बाजारों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली के स्थानीय व्यापारी संगठन अपने बाजार में बैठ कर लोगों से याचिका पर हस्ताक्षर कराएंगे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के प्रमुख एवं वरिष्ठतम व्यापारी नेता सुरेश बिंदल एमनेस्टी अभियान के संयोजक होंगे। संयोजक सुरेश बिंदल का कहना था कि एमनेस्टी स्कीम की अपनी मांग को मजबूत करने की दृष्टि से न केवल व्यापारी बल्कि आम लोगों का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हो उसके मद्देनजर कैट द्वारा आयोजित इस सार्वजनिक अभियान में आम लोगों के भी हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। दिल्ली का योजनाबद्ध विकास न होने की गाज दिल्ली के व्यापारियों पर गिरी है जबकि उनका कोई दोष नहीं है।