युवक की हत्या में गैंगस्टर टिल्लू गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी सेक्टर-24 इलाके में एक सप्ताह पूर्व भारत सोलंकी उर्फ युविन नाम के युवक की ताबडतोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में दो बदमाशों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी कुख्यात गैंगेस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर हैं। हमलावरों को शक था कि युविन उनके विरोधी गोगी गिरोह को गैंग के बारे में सूचना देता था क्योंकि वह गोगी गिरोह के साथ जुड़ गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहतक निवासी परमजीत उर्फ सिन्ना उर्फ चीता और विशाल उर्फ गजल शामिल हैं। इनके कब्जे से एक 7.65 मिमी स्वचालित पिस्तौल, एक .315 बोर कट्टा और अपराध में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की गई हैं। इन पर हत्या सहित कई आपराधिक वारदात में शामिल होने के आरोप हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशल सीपी बी.के. सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी। साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में लगी हुई थी। इस दौरान गत बुधवार को सूचना मिली कि वारदात के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य परमजीत का हाथ है। इसके बाद नरेला इलाके में राजा हरीश चंदर अस्पताल के पास बाइक से जा रहे दोनों बदमाशों परमजीत और उसके साथी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

टिल्लू ने मारने को कहा था
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि टिल्लू ने युविन को खत्म करने के लिए राहुल त्यागी, विवेक, परमजीत और विशाल को भेजा था। गत 4 दिसंबर को उक्त आरोपी दो बाइक से सेक्टर-24 पहुंचे थे और वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here