गुरुग्राम, नगर संवाददाता: 14 दिसंबर से कक्षा दस व बारह की प्रतिदिन तीन घंटे की कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि निदेशालय के निर्देश के अनुसार 14 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी।
स्कूल में आने से पहले विद्यार्थी को अपनी सामान्य जांच सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामूहिक चिकित्सा केंद्र व अन्य किसी स्वास्थ्य केंद्र व चिकित्सक से करवाएंगे। चिकित्सक द्वारा सामान्य जांच के बाद विद्यार्थी को लिखित में दिया जाएगा कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं। चिकित्सा जांच रिपोर्ट के बाद ही विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
विद्यार्थी की मुफ्त जांच जिला उपायुक्त द्वारा अपने जिले के मुख्य चिकित्सा के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा अभिभावकों का भी लिखित अनुमति पत्र पहले की तरह ही अनिवार्य रहेगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बिना थर्मल स्कैनिग और मास्क के किसी को भी विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कक्षाओं के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि निदेशालय के निर्देश को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूल प्राचार्यों तक पहुंचा दिया गया है।