साइबर सिटी में फिर फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: साइबर सिटी में एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है। सेक्टर-45 इलाके के प्लाट नंबर 210-ए में स्क्वायड कंपनी के नाम पर फर्जी काल सेंटर चलाया जा रहा था। मंगलवार देर रात मारे गए छापे में मौके से ही सेंटर के संचालक रेवाड़ी जिले के गांव गुर्जर माजरी निवासी प्रवीण कुमार एवं बिहार के बक्सर जिले के गांव नचाब निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। प्रवीण 12वीं पास है जबकि मनीष बीएससी पास है।

इनके पास से दो मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। इस साल जनवरी से सेंटर चलाया जा रहा था। रिमांड के दौरान पूछताछ से साफ होगा कि कितने लोगों के साथ व कितनी राशि की ठगी की गई। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक इसके माध्यम से सपोर्ट सर्विस देने के नाम पर अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी। मालवेयर (कंप्यूटर वायरस)भेजकर उनका सिस्टम हैक करने के बाद सपोर्ट देने के नाम पर ग्राहकों से वसूली की जाती थी। काल सेंटर संचालक उनसे ई-गिफ्ट कार्ड के माध्यम से रकम लेते थे।

मंगलवार शाम साइबर क्राइम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-45 इलाके में एक फर्जी काल सेंटर चल रहा है। इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त (डीएलएफ) करण गोयल के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। मौके पर जब टीम पहुंची तो 13 लोग हेडफोन लगाकर अमेरिकी लोगों से बात कर रहे थे। संचालक से सेंटर के बारे में पूछताछ की गई तो उसके पास कोई अनुमति नहीं थी। इसके बाद संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि इससे पहले साइबर सिटी में 30 से अधिक फर्जी काल सेंटर पकड़े जा चुके हैं। कई सेंटरों के संचालक भी पकड़े जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शहर में फर्जी काल सेंटरों पर लगाम नहीं लग पा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (डीएलएफ) करण गोयल का कहना है कि जैसे ही सूचना मिलती है, छापेमारी की जाती है। लोगों से अपील है कि फर्जी काल सेंटर के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here