एकतरफा प्यार से नाखुश सिरफिरे ने चलाई थीं मां-बेटी पर गोलियां

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात शादीशुदा एक सिरफिरे ने घर में घुसकर मां-बेटी पर गोलियां बरसाई थीं। गोली लगने से 56 वर्षीय शमा खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनकी बेटी 23 वर्षीय मेहेद उर्फ महक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बिलाल, मेहेद से एक एक तरफा प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था। सोमवार रात वह शादी का रिश्ता देकर मेहेद के घर पहुंचा था। शादी से मना करने पर सिरफिरे ने शमा और उनकी बेटी मेहेद पर गोलियां बरसाई थीं। वारदात के बाद साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मृतक शमा परिवार के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में रहती थीं। वह सिविल डिफेंस वालंटियर थीं और राधू प्लेस स्थित बिजली दफ्तर में तैनात थी। शमा के परिवार में उनकी तीन बेटियां हैं। कुछ विवाद के चलते वह पति से अलग रहती थीं। शमा के रिश्तेदार खालिद ने बताया कि बिलाल नाम का एक युवक शादीशुदा है। उसके कई बच्चे हैं। वह मेहेद से एक तरफा प्यार करता था। सोमवार रात को वह शादी का रिश्ता लेकर मेहेद के घर पहुंचा था।

शादी से मना करने पर बिलाल करीब दो मिनट बाद अपने दो साथियों के साथ फिर शमा के घर पहुंचा। शमा और उनकी बेटियां कुछ समझ पातीं, इससे पहले बिलाल ने पिस्टल निकालकर मेहेद पर गोली चला दी। गोली मुंह के आरपार हो गई। मेहेद को बचाने के लिए शमा दौड़ी तो बिलाल ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। शमा के गले समेत शरीर के कई हिस्सों पर गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शमा की दो बेटियां दूसरे कमरे में थीं। वारदात के बाद तीनों आरोपी घर से बाहर निकले और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मंगलवार शाम शमा के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि बिलाल पर कई अपराधिक ममाले दर्ज हैं।

शमा के परिजनों के अनुसार, बिलाल अपनी पहली पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। उसने अपनी पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है और मेहेद से शादी करना चाहता है। वह लंबे समय से मेहेद से एक तरफा प्यार कर रहा था और जबरदस्ती शादी करना चाह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here