प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ अभियान शुरू

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित चरखा संग्रहालय में ‘प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ अभियान की शुरुआत की। यहां पर कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कचरा जमा करके मास्क प्राप्त कर सकता है।

अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार ने एनडीएमसी की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे कोविड के प्रसार के साथ ही प्रदूषण पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लोगों द्वारा प्लास्टिक बीनकर लाए जाने से प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिलेगी। इसके बदले में मास्क मिलने से लोग उसे पहनकर संक्रमण को दूर रख सकेंगे। अभियान का लक्ष्य सड़कों, गलियों और लेन को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने का है। इस मौके पर एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र, सचिव डॉ. बीएम मिश्रा, यूएनडीपी के प्रतिनिधि प्रभजोत सोढ़ी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here