शाहबाद डेयरी में मुठभेड़ के बाद दो झपटमार दबोचे

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में दो झपटमार घायल हो गए। घटना रविवार रात की है। दोनों पक्षों में पांच राउंड फायरिंग भी हुई। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों पर झपटमारी के 50 मामले दर्ज हैं।
शाहबाद डेयरी थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप बाइक से नहर वाले रास्ते पर रात को गश्त कर रहा था। इसी दौरान उसने दो झपटमारों अंकित एवं राहुल को बाइक से जाते देखा। जब उसने उन्हें रुकने को कहा तो दोनों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए कांस्टेबल ने बदमाशों के पैर पर गोली मारी। फिर मुठभेड़ की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घायल झपटमारों को बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि राहुल पर 30 और अंकित पर 20 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कट्टा एवं कारतूस के साथ छीने हुए 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कांस्टेबल के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर एसआई राहुल मलिक को जांच सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here