नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नई दिल्ली जिले की पुलिस ने पेटीएम से भुगतान करने के बजाए फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने के आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है। आशीष से मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी पर छह मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि 23 नवंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता मोहित कुमार ने बताया कि वह कैब चालक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर को एक युवक ने पंजाबी बाग के लिए उसकी कैब बुक की। उसने मोहित को बताया कि वह एक मीडियाकर्मी रह चुका है। विजय चैक के पास मीडिया पार्क पहुंचते ही उसने कैब रोकने को कहा और मोहित से चार हजार रुपये नकदी मांगी। उसने कहा कि वह उसके रुपये पेटीएम से तुरंत ट्रांसफर कर देगा। मोहित ने उसे चार हजार रुपये दे दिए। इस दौरान उसने पेटीएम का एक मैसेज मोहित के नंबर पर भेजा। इसके बाद वह शौचालय जाने के बहाने उतार और फरार हो गया। शक होने पर मोहित ने अपना बैलेंस चेक किया तो रुपये नहीं आए थे। उसने देखा तो मैसेज फर्जी था। इसके बाद थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने आरोपी आशीष को धर दबोचा। वह मोती नगर का रहने वाला है।