सर्दी में आंदोलन कर रहे किसानों से जल्द बातचीत कर समस्या का समाधान करे केन्द्र: केजरीवाल

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के किसान कड़ाके की ठंड में सड़कों पर मुसीबत झेल रहे है। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जब देश के लोग घरों में है वह रात भी सड़कों पर गुजार रहे है। सोमवार को उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं, विधायकों को उनकी सेवा करने के लिए भेजा है।

अरविंद केजरीवाल ने गुरू नानक पर्व पर उन्होंने दिल्ली समेत पूरे देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा संदेश मानव सेवा का था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों की सेवा में लगे हुए है। मैंने सभी को निर्देश दिया है कि वह किसानों के खाने, मेडिकल, पानी सभी जरूरतों को पूरा करें। केजरीवाल ने कहा कि ठंडे में मुसीबत झेल रहे किसानों से केंद्र सरकार जो जल्द से जल्द बात करके समाधान निकालना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि गुरू नानक जी कहते है कि हमारा पूरा जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए। आज देश के किसान दिल्ली की सीमा पर बीते 5 से 6 दिनों से अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकरा से बातचीत करने के लिए बैठे है। हमारे किसान भाई रात भर आसमान के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोते होंगे। वे कितनी मुसीबतें झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी विधायक और सभी लोग उनकी सेवा में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here