लक्ष्मी नगर में रोडरेज में झगड़े के बाद कार से युवक को रौंदा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बुधवार रात रोडरेज में कार चालक व स्कूटी सवार युवक आपस में भिड़ गए। थोड़ी देर बाद मामला शांत होने पर दोनों पक्ष वहां से निकलने लगे। इसी दौरान कार चालक ने गुस्से में स्कूटी सवार एक युवक को रौंद दिया। घायल 30 वर्षीय गौरव अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक अपनी कार को वहीं छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

30 वर्षीय मिथुन शर्मा परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के पश्चिमी गुरु अंगद नगर में रहते हैं। वह मेडिकल संबंधित केमिकल की सप्लाई करते हैं। मिथुन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार रात करीब 8ः45 बजे वह अपने दोस्त गौरव अग्रवाल के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे विश्वकर्मा पार्क के पास पहुंचे, तभी एसडीएम ऑफिस की तरफ एक कार आ रही थी। चालक ने अचानक बीच गली में अपनी कार खड़ी कर दी। बीच रास्ते में कार खड़ी करने से गौरव को स्कूटी निकालने में दिक्कत होने लगी। इसी दौरान मिथुन के दो दोस्त तुषार गांधी व वरुण गिल दूसरी स्कूटी से वहां पहुंच गए। चारों स्कूटी से उतरकर कार चालक से कार साइड में लगाने के लिए कहने लगे। ताकि उनकी स्कूटी वहां से निकल जाए। इसी को लेकर उनकी कार चालक से कहासुनी होने लगी और झगड़ा शुरू हो गया। किसी तरफ मामला शांत हुआ और कार चालक अपनी कार वहां से हटाने के लिए राजी हो गया। चारों अपनी स्कूटी पर बैठने लगे। आरोप है कि कार चालक गाड़ी में बैठ गया और अपनी कार स्टार्ट कर दी। गौरव अग्रवाल अभी स्कूटी पर बैठने ही वाला था तभी कार चालक ने तेजी से गौरव को टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया। मिथुन और उनके अन्य साथी कार के पीछे दौड़े और कार को रोक लिया। इस दौरान चालक तुरंत कार को वहीं मौके पर छोड़कर भाग गया। घायल गौरव को आरएमएल अस्पताल में लेकर जाया गया। तभी वहां गौरव के परिजन पहुंच गए और गौरव को वहां से मौर्या मेडिकल सेंटर में लेकर गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही वारदात

शाहदरा के सीमापुरी में पिछले महीने चार अक्तूबर को एक कार चालक ने एक बाइक में हल्की टक्कर मार दी थी। इसको लेकर कार सवार और बाइक सवार दो युवकों में कहासुनी हो गई थी। मामला शांत होने के बाद बाइक सवार युवक जब वहां से जाने लगे, तभी कार सवार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद दिया था। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, कार सवार वहां से फरार हो गया था। घायल 23 वर्षीय जुबेर और 22 वर्षीय सिराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here