गाजीपुर में चैथे दिन भी नहीं बुझी कूड़े के पहाड़ की आग

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर शुक्रवार को चैथे दिन भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देर रात तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। वहीं, इलाके में लगातार धुआं फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मंगलवार रात करीब 8 बजे आग लगने के बाद से लगातार काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से भी गीला कूड़ा डाला जा रहा है। हालांकि, आग की लपटों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन, धुआं लगातार तेजी से निकल रहा है जो गाजीपुर, कोंडली, मयूर विहार फेस-तीन, गाजियाबाद के कौशांबी व खोड़ा कॉलोनी तक फैल रहा है। यहां रहने वाले लोगों को प्रदूषण से गंभीर बीमारियों का खतरा सता रहा है। लोगों का कहना है कि चार दिन बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार कब तक आग पर काबू पाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here