मादक पदार्थ तस्करी की महिला आरोपी गिरफ्तार, 392 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की महिला आरोपी ममता पत्नी कुलदीप निवासी कालूपुर शहर सोनीपत को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पुलिस को कालूपुर मोड़ में एक महिला पोलोथिन सहित संदिग्ध अवस्था में घुमती हुई दिखाई दी। जिसको नियमानुसार काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान ममता पत्नी कुलदीप निवासी कालूपुर शहर सोनीपत के रूप में दी। पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इसके कब्जा से अवैध गांजा पत्ती मिली। जिसका बाद में वजन करने पर 392 ग्राम मिला। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अन्र्तगत थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार महिला आरोपी से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकार करते हुये बताया कि इस अवैध गांजा पत्ती को जेजे कालोनी बवाना दिल्ली से 1500 रूपये में खरीदकर लाई थी और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफ्तार महिला आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here