गाजियाबाद, नगर संवाददाता: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नवीन पार्क स्थित गुरुद्वारे में दान पात्र से करीब दो लाख रुपये चोरी कर बदमाश फरार हो गया। मामले में गुरुद्वारा प्रबंधन की शिकायत पर रविवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
गुरुद्वारा प्रबंधन के बलवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बदमाश गुरूद्वारा के पीछे से खिड़की तोड़कर घुसा था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे गुरुद्वारा परिसर खुलने के बाद सभी सामान अस्त-व्यस्त मिला। आरोप है कि दान पात्र भी अपनी जगह पर नहीं मिला। उसे दूसरे स्थान पर खिसकाकर ताला तोड़कर तीन महीनों में आए करीब दो लाख रुपये के दान को आरोपी चोरी कर भाग गया। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जानकारी हुई की बदमाश ने गुरुद्वारा परिसर में रखे सीमेंट की बोरियों को खाली कर उसमें दान के रुपयों को चोरी कर लेकर गया है। बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी बदमाश ने अपना चेहरा ढक रखा था। लेकिन अचानक चेहरे से कपड़ा गिरने से आरोपी का चेहरा दिख रहा है। मामले में पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। सीओ साहिबाबाद केशव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।