लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिन्दु महासंघ ने किया जंतरकृमंतर पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों से चिंतित विश्व हिन्दु महासंघ ने रविवार को जंतरकृमंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही केंद्र सरकार से इसके लिए सख्त कानून बनाने की मांग की और इसे सभी राज्यों में लागू करने की मांग भी की गई। विश्व हिन्दु महासंघ के भारत इकाई के अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत की अगुआई में यह प्रदर्शन किया गया और साथ ही राष्टपति रामनाथ कोविंद को अपनी मांगों से लिखा एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस मौके पर कालका जी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि धर्मांतरण कराए जाने व हिंदुओं की मासूम बहन बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले शत्रुओं के खिलाफ यह प्रदर्शन हुआ। साथ ही केंद्र सरकार से इस संदर्भ में कड़ा कानून बनाकर इसे पूरे भारत में लागू करने की मांग की गई। अवधूत ने कहा कि मुस्लिम युवक हिंदू बहन बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं। हिंदू समाज अब इस कठोर कानून की मांग करता है। तत्काल इस पर कानून बनाया जाए और अध्यादेश को लागू किया जाए। जिससे धर्मांतरण व लव जेहाद जैसे षडयंत्रों पर रोक लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here