कानपुर/नगर संवाददाता: उत्तरप्रदेश के कानपुर में शनिवार को ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा घाट की सीढ़ियां चढ़ते समय फिसलकर गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी।
मोदी गंगा नदी का मोटर बोट से अवलोकन करने के बाद वापस लौट रहे थे कि गंगा बैराज की सीढ़ियों पर उनका पैर लड़खड़ा गया और वे गिर गए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानों ने बगैर पल गवाए उन्हें संभाला। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वे अधिकारियों संग वहां से रवाना हो गए। मोदी के गिरने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस चिंता जताई।
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि हे भगवान मोदी जी को कुछ ना हो, हमारी उमर भी उन को लग जाएं। एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगे। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें।
एक ट्वीट में कहा गया कि मोदी जी, हम सभी अपने बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं और भगवान को आपको बचाने के लिए धन्यवाद देते हैं।