सुरक्षा कारणों से सेना के पैराट्रूपर का कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपने की योजना रद्द

कोलकाता/नगर संवाददाता: बंगाल क्रिकेट संघ ;कैबद्ध को सुरक्षा के कारण सेना के पैराट्रूपर द्वारा ईडन गार्डन में आज से शुरू हो रहे डे.नाइट टेस्ट में टॉस से पहले गुलाबी गेंद कप्तानों को सौंपने की योजना को रद्द करना पड़ा। कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ऐतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी।
कैब द्वारा कार्यक्रम की अंतिम सूची के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित नहीं होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन की घंटी बजाकर भारत के पहले दिन.रात्रि टेस्ट की शुरुआत करेंगी।

आईसीसी नियमों के अनुसार, दोनों देशों की सहमति से खेलने की परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है। ब्रेक के दौरान फैब फाइव (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली) का ‘चैट शो’ होगा।

मैच के बाद रूना लैला का परफॉर्मेंस होगा, जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरुआती दिन का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here