गुवाहाटी/नगर संवाददाता : वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराज रमेश ने असम के गुवाहाटी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथ में एक बेहद शक्तिशाली उपकरण ‘त्रिशूल’ है। इसके जरिए वह विरोधियों पर हमला कर रहे हैं।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि त्रिशूल में आप पर प्रहार करने के लिए 3 चीजें हैं, सीबीआई, ईडी और आयकर। मोदी और शाह अपने विरोधियों पर प्रहार करने के लिए इन्हीं तीनों का उपयोग करते रहते हैं। उनकी पार्टी कांग्रेस इसका विरोध करती है और संविधान के मार्गदर्शन में ऐसा करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि ‘मोदी मीनार’ बदहवास तरीके से ऊपर की ओर बढ़ रही है और यह अक्षमता की प्रतीक है।