बेंगलुरु/नगर संवाददाता : कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे में 4-52 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
आयकर विभाग के महानिदेशक पतंजलि ने बताया कि परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी। विभाग ने परमेश्वरा के बेटे आनंद के निवास पर छापे की कार्रवाई की। इसके साथ ही परमेश्वरा से जुड़े एक ट्रस्ट द्वारा संचालित सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज पर भी छापे की कार्रवाई की गई।