पीएम मोदी से बोले कपिल सिब्बल, जिनपिंग को दिखाओ 56 इंच का सीना

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की 2 दिनी ऐतिहासिक मुलाकात शुक्रवार को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है। इस मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से कहा कि जिनपिंग को 56 इंच का सीना दिखाएं।
सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि शी जिनपिंग धारा 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं इसलिए मोदी जी को महाबलीपुरम में चीनी राष्‍ट्रपति की आंखों में आंख डालकर यह कहना चाहिए। पहली बात. कश्‍मीर में कब्‍जा की गई 5000 किमी जमीन को चीन छोड़े। दूसरी बात. भारत में 5जी के लिए हुवावे को अनुमति नहीं। अपनी 56 इंच की छाती दिखाएं या क्‍या यह हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं।’

राज्य एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां इस तटीय शहर में बैठक की पूरे जोरशोर से तैयारियां कर रही हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस शहर का चीन के फुजियांग प्रांत से मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहा है।
उल्लेखनीय है कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय अनौपचारिक बातचीत के लिए आज महाबलीपुरम पहुंच रहे हैं। मोदी-शी की अनौपचारिक शिखर बैठक से 48 घंटे पहले बुधवार को कश्मीर के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच बयानों में तीखापन दिखाई दिया था। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के तल्ख संबंधों में नरमी की संभावना है।
मोदी और जिनपिंग का महाबलीपुरम में कार्यक्रम: अधिकारियों ने बताया कि शी दोपहर करीब 2 बजे चेन्नई पहुंचेंगे और इसके बाद वे एक आलीशान होटल में जाएंगे। मोदी शाम 5 बजे शी को महाबलीपुरम के 3 स्मारकों. अर्जुन की तपस्या स्थली, 5 रथ और शोर मंदिर लेकर जाएंगे। इसके बाद दोनों नेता मंदिर परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। दोनों नेता शोर मंदिर परिसर में बैठेंगे और विकास एवं सहयोग का नया खाका बनाने पर विचार साझे करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में शी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों नेता शनिवार को फिशरमैन्स कोव रिजॉर्ट में एक बैठक करेंगे जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता होगी। इसके बाद मोदी दोपहर के खाने पर शी की मेजबानी करेंगे और चीनी नेता दोपहर 12.45 बजे चेन्नई हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here