देश में रसोई गैस की किल्लत से इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन का इंकार

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि देश में रसोई गैस की कोई किल्लत नहीं है। मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आ रही थीं कि सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के 2 संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमलों के बाद देश में रसोई गैस आपूर्ति का संकट पैदा हो सकता है।
इंडियन ऑइल ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि त्योहारी सीजन से पहले देश में रसोई गैस की किल्लत हो सकती है। तेल विपणन कंपनियां स्पष्ट करना चाहती हैं कि वे घरेलू तथा आयातित दोनों स्रोतों से रसोई गैस की बढ़ी हुई मांग पूरी करने में सक्षम हैं।
उसने बताया कि सऊदी अरामको समेत रसोई गैस के सभी आपूर्तिकर्ता पहले से नियत मात्रा में आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं। घरेलू आपूर्ति भी बढ़ा दी गई है। त्योहारी मौसम की बढ़ी हुई मांग पूरी करने के लिए अतिरिक्त कार्गो की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here