मौसम अपडेट : उत्तरप्रदेश में आफत की बारिश ने ली 44 की जान, और जारी रहेगा वर्षा का सिलसिला

लखनऊ/नगर संवाददाता : उत्तरप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले लगभग 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि वर्षा का क्रम अभी 1 और दिन जारी रहने का अनुमान है।

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि अभी दक्षिण.पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है और साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से यह बारिश हो रही है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लगभग सभी स्थानों पर पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है।

वर्षा का जारी रहेगा क्रम: उन्होंने बताया कि वर्षा का यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहने का अनुमान है। खासकर दक्षिणी इलाकों में इसका प्रभाव रहेगा, जबकि उत्तरी क्षेत्रों में कम असर होगा। रविवार को लगातार बारिश का सिलसिला खत्म हो जाएगा। हालांकि बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ स्थानों पर वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।
प्रदेश में जगह-जगह हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश के कारण दीवार ढहने, मकान गिरने, बिजली गिरने और सर्पदंश समेत विभिन्न वर्षाजनित हादसों में कुल 44 लोगों की मौत हो गई।

रायबरेली में सबसे ज्यादा मौत: राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ और रायबरेली में सबसे ज्यादा 6-6 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अमेठी में 5, चंदौली और वाराणसी में 4-4, बाराबंकी, महोबा और प्रयागराज में 3-3, अम्बेडकर नगर में 2, गोरखपुर, सोनभद्र, अयोध्या, सहारनपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, कानपुर और आजमगढ़ में 1-1 व्यक्ति की वर्षाजनित हादसों में मौत हो गई।
भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

स्कूल बंद रखने के आदेश: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने संबद्ध अधिकारियों से कहा है कि वे बारिश से प्रभावित क्षेत्रों और बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे इलाकों का दौरा करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद सुनिश्चित करें, साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करें। योगी ने यह निर्देश भी दिया कि जिन जगहों पर जलभराव है, उसे दुरुस्त करने के तत्काल उपाय किए जाएं।

बिहार में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त: पटना से प्राप्त समाचारों के अनुसार बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के बाद अब बारिश का कहर जारी रहने से राज्य के कई इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट में कहा गया है कि राज्य में 1 या 2 स्थानों पर 21 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने अलर्ट को 3 श्रेणियों में बांटा है जिनमें रेडए ऑरेंज और यह येलो श्रेणी शामिल हैं। रेड श्रेणी में 16 जिले पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here