मुजफ्फरनगर/नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मामूली विवाद को लेकर एक स्कूली छात्र ने चौथी कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया। चाकू मारने वाला 8 वर्षीय छात्र फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश चल रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित आमिर (9) पर मंगलवार को तीसरी कक्षा के छात्र ने हमला किया, जब वह जलालाबाद शहर में स्कूल से अपने घर लौट रहा था।
जलालाबाद पुलिस चौकी के प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि गंभीर हालत में आमिर को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आमिर को चाकू मारने वाला 8 वर्षीय छात्र फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश चल रही है।