सुथार समाज द्वारा सरकार को ज्ञापन समय पर नही हुई कारवाई तो होगा आंदोलन

बाड़मेर/राजस्थान, भवानी राम : आज विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स हनुमानगढ़ द्वारा समाजबंधु रमेश कुमार सुथार मोकलसर(सिवाना) बाड़मेर के साथ हुए अमानवीय व्यवहार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरकार को अवगत करवाते हुए सचेत किया गया कि अगर निश्चित समय मे कार्यवाही नही की जाती तो सुथार समाज द्वरा आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशाशन व राज्य सरकार की होगी।
इस मौके पर सुथार एकता फ़ोर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी लदोईया, जांगिड़ सुथार समिति के अध्यक्ष मांगेराम सुथार, जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति के अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा व महावीर प्रसाद जांगिड़, महावीर जी मायल व सुनील दायमा व नरेश नागल आदि उपस्थित थे।

 

WhatsApp Image 2019-09-17 at 11.27.19 AM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here