भोपाल नाव हादसा: लापरवाही के मामले में एक राजस्व निरीक्षक, एएसआई निलंबित

भोपाल/नगर संवाददाता : राजधानी के खटलापुरा नाव हादसे में अब लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई । शुरुआती जांच के बाद हादसे के वक्त खटलापुरा घाट पर तैनात राजस्व निरीक्षक और एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही फरियादी निर्मल कुमार की शिकायत पर नाव चलाने वाले नाविकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1033/19 धारा 304-ए भादंवि का पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल डीआईजी ने लापरवाही को लेकर थाना ऐशबाग के एएसआई शिववचन यादव को निलंबित कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पते

1. आकाश पिता गोपाल बाथम, उम्र 25 वर्ष, निवासी म. नं. 34, गली नंबर 2, निवासी भोईपुरा बुधवारा।
2. चंगू पिता गोकुल बाथम, उम्र 18 वर्ष, निवासी भोईपुरा बुधवारा।
3. शुभम पिता स्व. राकेश बाथम, उम्र 24 वर्ष म.नं. 24, गली नंबर 2, भोईपुरा।
4. अभिषेक पिता स्व. राजेश बाथम, उम्र 23 वर्ष, गली नंबर 2, भोईपुरा।

मृतकों के नाम व पते
1. परवेज पिता सईद खान, उम्र 15 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
2. रोहित मौर्य पिता नंदू मौर्य, उम्र 22 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
3. करण पिता सोनी कुमार, उम्र 18 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
4. हर्षहरि पिता रामबहादुर, उम्र 22 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
5. सन्नी ठाकरे पिता नारायण ठाकरे, उम्र 22 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
6. राहुल वर्मा पिता मुन्ना वर्मा, उम्र 20 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
7. विक्की पिता रामनाथ, उम्र 19 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
8. विशाल पिता राजू, उम्र 23 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
9. अर्जुन शर्मा पिता योगेन्द्र, उम्र 18 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
10. राहुल मिश्रा पिता सुनील मिश्रा, उम्र 18 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
11. करण पिता पन्नालाल, उम्र 26 साल, निवासी 100 क्वार्टर, पिपलानी।
घटनास्थल क्षेत्र में ड्यूटी में लगे सहायक उपनिरीक्षक शिववचन यादव, थाना ऐशबाग को ड्यूटी स्थल से गैरहाजिर मिलने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर उपपुलिस महानिरीक्षक, भोपाल रेंज (शहर) इरशाद वली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here