खुशखबर। हमसफर ट्रेन का सस्ता हुआ सफर प्रीमियम श्रेणी के किराए में कटौती

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने प्रीमियम श्रेणी की हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में कटौती की है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। मंत्रालय ने उसमें स्लीपर के कोच लगाने की घोषणा की है।

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार एक आदेश जारी कर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के बेस किराए को घटाकर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के किराए का 1.15 गुना किया है जबकि तत्काल टिकट का किराया 1.5 गुना की बजाय 1.3 गुना होगा।
आदेश के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस में एसी 3 कोच के साथ ही स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पहला चार्ट बनने के बाद बची हुईं बर्थें 10 फीसदी कम किराए पर दी जाएंगी।
वर्तमान में हमसफर एक्सप्रेस का बेस किराया सुपरफास्ट ट्रेन के किराए का 1.15 गुना होता है। 50 फीसदी सीट बेस रेट पर और बाकी 50 फीसदी फ्लेक्सी किराए पर मिलती हैं। देश में इस समय 35 जोड़ी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here