बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई

दिल्ली/नगर संवाददाता: नई दिल्ली। बच्‍चा चोरी की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसमें कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते ऐसी ही अफवाह के चलते कई लोग इस हिंसा में घायल हो गए। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मंडावली का सामने आया है, जहां बच्‍चा चोरी की शंका में एक दिव्‍यांग गर्भवती महिला की पिटाई की गई।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मंडावली में 27 अगस्त को बच्चा चोर समझकर 28 साल की दिव्यांग गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार दक्षिण पूर्व के तुगलकाबाद की इस महिला को उसके परिवार (मायके वालों) ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा, हम हमलावरों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिसमें पीड़ित महिला किसी का बच्चा चुरा रही थी या चुराने की कोशिश कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here