सरकारी स्कूल, बाप की बालिकाओ ने मारी बाजी

राजस्थान/जोधपुर, भवानी राम : ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन महिला सेवा के सहज रिवाइव परियोजना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण में सुधार के पिछले एक माह से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग के सहयोग से 10 स्कूल में स्कूल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस मे से अब्वल टीम को ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया गया। बाप पंचायत समिति सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में ख़िदरत, नया गाँव, सोढादडॉ, कानसिंह की सिड और बाप की स्थानीय विद्यालयों के 36 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विकास अधिकारी धनदान देथा, सीबीईओ बुधाराम सियाग व रिवाइव परियोजना निदेशक सुजीत घोष ने सरस्वती दीप प्रज्जवलित कर किया। विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से बालको का सर्वागीण विकास होता है और शिक्षा को आनंदमयी बनाने के लिए परियोजना का बेहतरीन प्रयास है। उसके बाद 9 टीम के साथ प्रतियोगिता प्रोजेक्टर के माध्यम से शुरू की गई। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप की बालिकाएं प्रथम विजेता रही इस टीम के प्रभारी पेमाराम सुथार, विद्या सागर पब्लिक स्कूल, बाप ने द्वितीय स्थान हासिल किया इस टीम के प्रभारी कमलेश दैया वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत विकास अधिकारी द्वारा बालिकाओ प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। बाप सरपंच पूनम पालीवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित हो जिससे बच्चो में उत्साह बना रहै और कहा कि हम सभी को आसपास में बालिकाओ को ड्राप आउट से रोकने का प्रयास करना होगा। और कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में अब्वल है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम पालीवाल ने किया। पालीवाल ने निजी शिक्षण संघ की तरफ से कहा कि परियोजना के ऐसे शैक्षणिक आयोजन में हमारी भागीदारी हमेशा सक्रिय रूप से रहेगी। अंत मे परियोजना निदेशक सुजीत घोष ने सभी का आभार प्रकट किया। सभी स्कूल के अध्यापकों ने भी भाग ले सहयोग किया। रिवाइज परियोजना से परियोजना प्रबंधक देबास्मिता आचार्य, भोमराज सुथार, याकूब अली, दुर्गा जयपाल, मोहम्मद याशीन, भंवर शर्मा ने भाग लिया और ओमप्रकाश, सहीराम,केशाराम, गीता रानी, शैतानाराम, किशोर व्यास ने भी भाग लिया। अंत मे सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह दिया गया।

WhatsApp Image 2019-09-02 at 8.00.24 AM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here