सावधान, पत्नी को मोटी कहा तो हो सकती है मुसीबत

गुजरात/राजकोट, नगर संवाददाता: राजकोट। आमतौर पर पति.पत्‍नी के बीच छोटी.मोटी नोंकझोक या विवाद के कई तरह के मामले देखेए सुने और पढ़े जाते हैं और कई बार तो वो थाने और अदालत तक भी पहुंच जाते हैं, लेकिन एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने अपने पति के खिलाफ केवल इसलिए शिकायत करा दी, क्‍योंकि वो उसे मोटी कहकर बुलाता है और प्रताड़ित करता है। तो अब हो जाएं सावधान, पत्‍नी को अगर मोटी कहा तो हो सकती है मुसीबत….

खबरों के मुताबिक, गुजरात में राजकोट के नारायणपुरा क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ केवल इसलिए एफआईआर दर्ज करा दी, क्‍योंकि उस महिला का आरोप है कि उसका पति उसे मोटी कहकर बुलाता है और उसे पाश्‍चत्‍य कपड़े भी नहीं पहनने देता है, इतना ही नहीं उसे प्रताड़ित भी करता है।

महिला की शादी 10 दिसंबर 2017 को हुई थी। वह एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करती है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही उसके पति ने उसे ताना मारना शुरू कर दिया और विरोध करने पर वह उसे बुरी तरह पीटता है। इतना ही नहीं वह उससे रुपयों की मांग भी करता है और धमकी देता है कि रुपए नहीं दिए तो उसे मार देगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here